पूरे महाराष्ट्र के साथ ही मुंबई में भी कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है। इसके बावजूद राज्य सरकार और मुंबई महानगरपालिका किसी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती। बीएमसी आयुक्त इकबालसिंह चहल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि भले ही महानगर में कोरोना संक्रमण में काफी गिरावट आई है लेकिन हमारी तैयारी में कोई कमी नहीं आई है और आगे भी किसी तरह की कमी नहीं आएगी। चहल ने कोरोना की दूसरी लहर की संभावान के मद्देनजर बीएमसी की पूरी तैयारी का दावा किया है।
आदित्य ठाकरे ने ली तैयारी की जानकारी
चहल के साथ ही राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं करने का दावा किया है। उन्होंने बीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की जानकारी ली।
Even though Mumbai’s covid numbers are in 3 figures, we must take all possible precautions. We discussed multiple scenarios, our preparations to control an expected surge in covid nos, in a review meet with DMCs of BMC, in presence of Collector Borrikar ji and AMC Kakani ji. pic.twitter.com/bOxXD8Ntuy
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) November 18, 2020
- बीएमसी की तैयारी की मुख्य बातें
फिलहाल बीएमसी ने मुंबई के उन नागरिकों की जांच में तेजी लाई है, जो ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं। ऐसे लोगों में व्यसाई, दुकानदार, होटलवाले, बेस्ट के ड्राइवर-कंडक्टर, ऑटोरिक्शा चालक आदि विशेष रुप से शामिल हैं। - जिन नागरिकों को कोरोना संक्रमण का शक है, उनकी जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है। इसके लिए विभिन्न दवाखानों और अस्पतालों में कुल 244 स्थानों पर मुफ्त टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
- कोरोना पर पूरी तरह कंट्रोल करने के लिए कई तरह की योजनाओं के साथ ही ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ की मुहिम प्रभावी ढंग से चलाई जा रही है।
- फिलहाल मुंबई में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 17 हजार 467 बेड की व्यवस्था है। इनमें से 12 हजार 529 बेड खाली है।
- इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों को दवा,भोजन तथा वेंटिलेटर आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
- लोगों में इस महामारी को लेकर जन जागरण भी चलाई जा रही है। इसके तहत लोगों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
- दिशानिर्देश का उल्लंघन करनेवाले लोगों पर बीएमसी की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
Join Our WhatsApp Community