यूरोप में पांच से 14 साल आयुवर्ग के बच्चों में कोरोना संक्रमण दर सबसे तेज हो रहा है। यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दी है। वहीं, पूरे डेनमार्क में ओमिक्रोन वेरिएंट फैल गया है और उसका सामुदायिक संक्रमण हो चुका है।
डेनमार्क के स्वास्थ्य विभाग ने सात दिसंबर को कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट पूरे देश में फैल गया है और अब इसके सामुदायिक संक्रमण की स्थिति पैदा हो गई है। डेनमार्क में ओमिक्रोन के अब तक 398 मामले मिले हैं।
संक्रमण से बच्चों को बचाने की अपील
डब्ल्यूएचओ के यूरोप क्षेत्र के निदेशक डा. हंस क्लूज ने यूरोप में बढ़ते संक्रमण से बच्चों और स्कूलों को बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में युवाओं में कोरोना संक्रमण दो से तीन गुना ज्यादा पाया गया है। हालांकि, बुजुर्गो और अन्य जोखिम वाले लोगों की तुलना में बच्चों में संक्रमण का स्तर हल्का है।
यूरोप के 21 देशों में अब तक ओमिक्रोन का प्रकोप
उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों में पिछले दो महीने में कोरोना संक्रमण और उसके चलते होने वाली मौतों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। यूरोप के 21 देशों में अब तक ओमिक्रोन के 432 मामले पाए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः मुंबई में भी मिले ओमिक्रोन के दो मरीज! जानें, महाराष्ट्र में अब तक पाए गए कितने संक्रमित
यात्रा पूर्व अनिवार्य निगेटिव कोरोना जांच रिपोर्ट नियम लागू
ब्रिटेन में बाहर से आने वालों के लिए यात्रा पूर्व अनिवार्य निगेटिव कोरोना जांच रिपोर्ट का नियम लागू हो गया है। ओमिक्रोन के संदिग्ध मामलों के संपर्क में आने वालों के लिए भी 10 दिन के सेल्फ क्वारंटाइन को पहले ही लागू कर दिया गया है। यात्रा प्रतिबंध वाले देशों से आने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए भी क्वारंटाइन को अनिवार्य कर दिया है।