सहवाग ने 8 दिसंबर को तोड़ा था तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने थे दूसरे बल्लेबाज

दिल्ली में जन्मे इस बल्लेबाज सहवाग ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए दो तिहरे शतक भी बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में 200 का व्यक्तिगत स्कोर सिर्फ आठ बार बनाया गया है।

141

पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के लिए 8 दिसंबर का दिन काफी यादगार है। 10 साल पहले 8 दिसंबर, 2011 को वीरेंद्र सहवाग एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।

सहवाग ने इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे। सहवाग ने अपनी 219 रनों की पारी में 25 चौके और सात छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 418 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। भारत ने यह मैच 153 रन से जीता था। अपने क्रिकेट करियर में, सहवाग ने भारत के लिए 251 एकदिवसीय और 104 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 8,273 और 8,586 रन बनाए।

200 का व्यक्तिगत स्कोर बनाया गया है सिर्फ आठ बार
दिल्ली में जन्मे इस बल्लेबाज ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए दो तिहरे शतक भी बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में 200 का व्यक्तिगत स्कोर सिर्फ आठ बार बनाया गया है। सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे, उन्होंने 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

ये भी पढ़ेंः युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से राहुल द्रविड़ हुए खुश! तारीफ करते हुए कही ये बात

रोहित शर्मा भी कर चुके हैं ऐसा
रोहित शर्मा तीन बार एकदिनी क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। फिर, उन्होंने 2014 और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। रोहित के पास एकदिवसीय मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है, जो उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। उन्होंने उस मैच में 264 रन बनाये थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.