पांच वर्षों तक महाराष्ट्र पुलिस सेवा में योगदान देने के बाद 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अब फिर से बिहार पुलिस का हिस्सा बन गए हैं। शिवदीप लांडे ने बिहार पुलिस मुख्यालय में डीआईजी के पद पर योगदान दिया है। फिलहाल इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सरकार द्वारा नई जगह पोस्टिंग किए जाने तक बिहार पुलिस मुख्यालय में उन्हें तात्कालिक तौर पर कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इस बीच शिवदीप लांडे की पोस्टिंग को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। कहीं मद्य निषेध विभाग में तैनाती की चर्चा है तो कहीं मुंगेर डीआईजी बनाए जाने की तो कहीं एटीएस डीआईजी के पद पर स्थानांतरित किए जाने की चर्चा चल रही है। लेकिन, आखिरकार नीतीश सरकार की ओर से उन्हें कौन सी जिम्मेवारी दी जाएगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें – किसान आंदोलन खत्म! इस तारीख से होगी घर वापसी
बिहार में कार्य का ग्राफ
शिवदीप लांडे पटना में सिटी एसपी रहने के अलावा अररिया और रोहतास में भी एसपी रह चुके हैं। वे बिहार के राज्यपाल के एडीसी के पद पर भी रहे थे। उनकी पहली पोस्टिंग मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके जमालपुर में हुई थी। शिवदीप वामनराव लांडे जब बिहार में एसटीएफ के एसपी के थे तब उनका तबादला महाराष्ट्र कैडर के लिए हुआ था।
14 नवंबर 2016 को शिवदीप लांडे को बिहार सरकार ने महाराष्ट्र के लिए विरमित कर दिया था। महाराष्ट्र में योगदान देने के बाद इस आईपीएस अधिकारी को सबसे पहले महाराष्ट्र पुलिस के क्राइम ब्रांच में काम करने का मौका मिला और बाद में प्रोन्नति पाकर भी एटीएस में डीआईजी के पद तक पहुंचे। इस बीच उनकी महाराष्ट्र कैडर के लिए पांच साल की अवधि पूरी हो गई और अब शिवदीप लांडे फिर बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान दे रहे हैं। अब उनकी पोस्टिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
Join Our WhatsApp Community