मुंबई में एआईएमआईएम की तिरंगा रैली को लेकर प्रशासन ने पहले ही निषेधाज्ञा लागू कर रखा है, परंतु इसके बाद भी सांसद इम्तियाज जलील ने रैली करने की घोषणा की है। इस रैली के माध्यम से मुंबई में क्या दंगे जैसी गतिविधि को अंजाम देने की योजना है, इसे लेकर प्रश्न उठने लगा है।
ये भी पढ़ें – नमाज के नाम अब ये स्वीकार नहीं… हरियाणा का कड़ा संदेश
मुंबई पुलिस का कड़ा पहरा आजाद मैदान में बैठा दिया गया है। यहां असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी की रैली होनी है। जिसे पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। इसके बाद भी एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील अपनी रैली के लिए डटे हुए हैं। मुस्लिम समाज को आरक्षण दिलाने के नाम पर यह रैली निकाली जा रही है, लेकिन इसको लेकर आजाद मैदान में रजा अकादमी द्वारा आयोजित प्रदर्शन का स्मरण ताजा हो गया है।
औरंगाबाद से निकले जलील
औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील मुंबई के लिए निकल चुके हैं, मार्ग में पुलिस ने उन्हें रोक भी था, परंतु उससे आगे बढ़ते हुए जलील निकल गए हैं। इम्तियाज जलील ने कहा कि, एमआईएम की तिरंगा रैली होगी है।
Join Our WhatsApp Community