लालू परिवार में उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली में 9 दिसंबर को हो गयी है और अब तेजस्वी का उनकी नयी दुल्हनिया के साथ पटना आने का इंतजार परिवार वालों के साथ पार्टी के नेता भी कर रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पटना में खास तैयारी की जा रही है। तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी 11दिसंबर की रात अकेले ही पटना पहुंची हैं। उन्होंने शादी की मिठाई सभी को खिलाने की बात कही है। ऐसा माना जा रहा है कि तेजस्वी अपनी दुल्हनिया रेचल के साथ पटना जल्द ही पधारेंगे। कयास लगाया जा रहा है कि राबड़ी देवी इसलिए पहले आ गईं, ताकि बहू के स्वागत की अच्छे से तैयारी की जा सके।
जोर-शोर से चल रही है तैयारी
राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ताओं ने भी बैनर पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी के स्वागत की तैयारी कर रखी है। बैनर में शादी के समय की कई तस्वीरें लगाई गई हैं, जिसमें तेजस्वी अपने दुल्हनिया के साथ शादी को विधि विधान करते और कुछ तस्वीर में वे अपने मां राबडी देवी के साथ हैं। तस्वीर के साथ कुछ नेताओं ने उन्हें शादी की बधाई भी दी है। भले ही तेजस्वी यादव ने दिल्ली में शादी कर ली है लेकिन उनके प्रशंसक और कार्यकर्ता पटना में उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह तस्वीरों से ही खुशी मना रहे हैं और उनके आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः अब बांदीपोरा हमले के आतंकियों का बचना है मुश्किल! उन्हें ढेर करने की रणनीति तैयार
इसलिए प्रीतिभोज पर रोक
आरजेडी के अंदरखाने से मिल रही जानकारी के अनुसार ‘एक दो दिन बाद से खरमास शुरू हो रहा है, खरमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। ऐसे में प्रीतिभोज का आयोजन भी रोक दिया गया है। खरमास के बाद तेजस्वी और राजेश्वरी पटना आएंगे, उसके बाद ही प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। पहले ये चर्चा थी कि तेजस्वी अपनी दुल्हनिया को लेकर खरमास से पहले पटना आयेंगे ।