भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए दार्जिलिंग के हवलदार सतपाल राय का सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
सोमवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए दार्जिलिंग के हवलदार सतपाल राय का शव तागदा स्थित उनके पैतृक निवास पर पहुंचा था। जहां परिजनों और स्थानीय लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हवलदार सतपाल को गन सैल्यूट देने के साथ ही राय का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पहाड़ी लोगों ने आंसूओं के साथ सतपाल को अलविदा कहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सिलीगुड़ी प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव, जीटीए के पूर्व अध्यक्ष अनीत थापा और कई अन्य उपस्थित थे।
सेना के पूर्वी कमान के प्रवक्ता विंग कमांडर मनदीप सिंह हुड्डा ने बताया कि रविवार को ही सतपाल राय का पार्थिव शरीर दिल्ली से विशेष विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट पर लाया गया था। वहीं पर कई विशिष्ट जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी जिसके बाद देर शाम उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर लाया गया था।
Join Our WhatsApp Community