महाराष्ट्र के पुणे और लातूर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के दो संक्रमित पाए गए हैं। इससे सूबे में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे में दक्षिण अफ्रीका से आई 39 वर्ष की महिला और लातूर में दक्षिण अफ्रीका से ही आई 33 वर्षीय महिला ओमीक्रोन संक्रमित पाई गई हैं। इन दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इन दोनों के संपर्क में आए लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है।
राजेश टोपे ने बताया कि अब तक राज्य के मुंबई में 5, पिंपरी-चिंचवड़ में 10, पुणे में 2, कल्याण, नागपुर, लातूर में 1-1 ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। अब तक राज्य में पाए गए 20 ओमीक्रोन मरीजों में से 9 पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में सिर्फ 11 ओमीक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है।
Join Our WhatsApp Community