भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 6 में से 4 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए प्रदेश नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
नड्डा ने 14 दिसंबर को ट्वीट कर बधाई संदेश में कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 6 सीटों में 4 सीटों पर भाजपा की विजय, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व, नीतियों व योजनाओं में लोगों के विश्वास को दर्शाती है। नड्डा ने इस शानदार सफलता के लिए महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा की 6 सीटों में 4 सीटों पर विजय, आदरणीय @narendramodi जी के नेतृत्व, नीतियों व योजनाओं में लोगों के विश्वास को दर्शाती है।
मैं प्रदेश अध्यक्ष @ChDadaPatil जी , @Dev_Fadnavis जी और @bjp4maharashtra के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 14, 2021
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में एमवीए को जोर का झटका! नागपुर और अकोला में खिला कमल
महाविकास आघाड़ी को करारा झटका
बता दें कि विधान परिषद चुनाव में महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार को जोर का झटका लगा है। 14 दिसंबर को आए परिणामों में नागपुर के साथ ही अकोला में भी उसकी करारी हार हुई है। मतदान 10 दिसंबर को कराए गए थे।नागपुर विधानसभा परिषद में भाजपा उम्मीदवार और राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जीत हासिल की है, जबकि अकोला से भाजपा के ही वसंत खंडेलवाल जीते हैं।