विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोरोना टीके को आपात उपयोग की अनुमति दे दी है। इस टीके के निर्माण के संबंध में सीरम इंस्टिट्यूट के आदार पूनावाला ने कुछ दिन पहले ही जानकारी साझा की थी। इस अनुमति के बाद टीका निर्माण में भारत की एक और लंबी छलांग मानी जा रही है।
भारतीय दवा निर्माता सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा निर्मित कोवोवैक्स विश्व स्वास्थ्य संगठन से आपात उपयोग की अनुमति प्राप्त करनेवाला नौंवा टिका है। कोवोवैक्स का निर्माण भारतीय कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है, जिसके पास अमेरिकी दवा कंपनी नोवावैक्स का लाइसेंस है।
ये भी पढ़ें – समीर वानखेडे अब कहां जाएंगे? एनसीबी से सेवा समाप्ति
🆕 WHO issued an emergency use listing for Covovax, expanding the basket of WHO-validated vaccines against #COVID19.
The vaccine is produced by the Serum Institute of India under licence from Novavax https://t.co/7HNKnRbCiX pic.twitter.com/wHfBTRNquI— World Health Organization (WHO) (@WHO) December 17, 2021
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी जानकारी
कोरोना वायरस निर्मूलन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बच्चों के लिए निर्मित कोवोवैक्स को आपात उपयोग की अनुमति दी है। इस संदर्भ में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक सूचना सार्वजनिक की है। जिसमें कहा गया है कि कोवोवैक्स को अनुमति देकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 वैक्सीन के झोले में एक और वैक्सीन दे दी है।
This is yet another milestone in our fight against COVID-19, Covovax is now W.H.O. approved for emergency use, showing excellent safety and efficacy. Thank you all for a great collaboration, @Novavax @WHO @GaviSeth @Gavi @gatesfoundation https://t.co/7C8RVZa3Y4
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) December 17, 2021
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक और सीईओ अदार पूनावाला ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का आभार माना है।
Join Our WhatsApp Community