“न बुआ,न बबुआ हमें चाहिए बाबा!” राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला

राजनाथ सिंह ने कहा कि दो अक्षर के योगी का नाम सुनकर गुण्डों की हवा निकल जाती है। लोग 84 में से 83 आसन योग के लिए प्रयोग करते हैं। जबकि एक आसन सपा के लिए छोड़ा है, उसका नाम शीर्षासन है।

148

बुंदेलखंड की हृदय स्थली कही जाने वाली वीरभूमि झांसी से भाजपा की तीसरी जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी को जमकर कोसा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रिकेट का ऑलराउंडर खिलाड़ी बताया तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को पापी करार दे दिया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 से बुंदेलखंड को प्यासा रखने वाली समाजवादी पार्टी को पाप लगेगा और उस पाप की सजा जनता जानती है, क्या देना है। साथ ही उन्होंने लोगों से बुंदेलखंड की 19 सीटों पर भाजपा को पिछले चुनाव से अधिक अंतर से जिताने की अपील की।

झांसी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य कि इस धरती पर राजनीतिक सभा को संबोधित करने का लंबे समय बाद समय मिला है। महाराजा छत्रसाल, आल्हा-ऊदल एवं वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की धरती को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। यह ऐसी वीर भूमि है, जिसे एक बार आकर हर भारतीय को प्रणाम करना चाहिए। मैं सौभाग्यशाली हूं कि पिछले 33 दिन में तीन बार यहां आने का मौका मिला है। अबकी बार आपका दर्शन करने आया हूं। भाजपा का मानना है कि जनता से आंख चुराकर नहीं, आंखों में आंखे डालकर राजनीति करना चाहिए।

रक्षा मंत्री ने कहा कि हम झूठ बोल कर राजनीति नहीं करना चाहते। भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा, उसे करके दिखाया। नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने से देश वासियों का नेताओं से विश्वास उठ गया। अविश्वास के संकट को भाजपा ने चुनौती की तरह लिया है। भाजपा प्राण जाए पर वचन न जाय के संकल्प पर कार्य करती है। स्वतंत्रता के चार साल के बाद जनसंघ के घोषणा पत्र में भी जम्मू कश्मीर से 370 हटाने की बात करते थे। लोग मखौल उड़ाते थे लेकिन भाजपा ने आते ही धारा 370 को चुटकी बजाकर समाप्त किया।

न बुआ,न बबुआ हमें सिर्फ बाबा चाहिए
रक्षा मंत्री ने कहा कि न बुआ चाहिए न बबुआ चाहिए, हमें केवल बाबा चाहिए। हमारे पड़ोसी देश ने आतंकवादी भेजे, हमने उनका मुंहतोड़ जबाब दिया। उसी पड़ोसी देश ने एक बार नापाक हरकत की। हमने उनकी धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए उनकी जमीन पर उन्हें पछाड़ा। किसी भी कीमत पर देश का मस्तिष्क झुकने नहीं देंगे।

हम शीश नहीं झुकने देंगे
राजनाथ सिंह ने जोड़ा कि हम विकास भी करेंगे लेकिन शीश नहीं झुकने देंगे। आज ही असफाक उल्ला खां का बलिदान दिवस,ठाकुर रोशन सिंह एवं पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल व छत्रसाल की पुण्यतिथि है। जब असफाक को अंग्रेजों की हत्या के बदले फांसी दी जा रही थी तो उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा में कहा था कि मां तक सूचना भेज दो की मैं फांसी के साथ शादी करने जा रहा हूं।

सपा को लगा है बुन्देलखण्ड की प्यास का पाप
रक्षामंत्री का कहना था कि भाजपा ने वर्ष 2021 में अर्जुन बांध का लोकार्पण किया। इससे पहले सपा के लोगों ने ये नहीं होने दिया था। सपा ने बुंदेलखंड को प्यासा रखा, उन्हें इसका पाप लगेगा। इस पाप की सजा जनता खुद देगी। केन-वेतवा लिंक के लिए 44 हजार करोड़ सेक्शन किए गए। आप ही बताइए यदि भाजपा नहीं होगी तो यह सब कौन करेगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरती पर केवल खिलौना नहीं बनेगा,एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल भी बनेगी।

योगी की शानदार स्विंग
राजनाथ सिंह ने कहा कि दो अक्षर के योगी का नाम सुनकर गुण्डों की हवा निकल जाती है। लोग 84 में से 83 आसन योग के लिए प्रयोग करते हैं। जबकि एक आसन सपा के लिए छोड़ा है, उसका नाम शीर्षासन है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को आल राउंडर खिलाड़ी बताया। कहा कि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी जोरदार करते हैं। उनकी इन स्विंग और आउट स्विंग कमाल की है। उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबको आउट कर दिया।

जनता से आह्वान
उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस बार बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों के उम्मीदवारों को 2017 से अधिक अंतर से जिताने का कार्य करें। उन्होंने लोगों से वादा किया कि उसके बाद एक बार फिर ऐसा ही कार्यक्रम होगा । उसमें हम होंगे और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

ये रहे मंच पर
राजनाथ सिंह के साथ मंच पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा,केन्द्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह,मंत्री मनोहर लाल पंथ,भाजपा महामंत्री प्रियंका रावत,क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह,हरगोविंद कुशवाहा,विधायक रवि शर्मा,राजीव सिंह,जवाहर लाल राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.