लोकसभा में 21 दिसंबर को एक बार फिर इतिहास रचते हुए प्रश्नकाल के दौरान सभी तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए। वर्ष 1972 के बाद से यह दूसरी बार है कि प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न सूची में दर्ज सभी 20 तारांकित सवालों के जवाब दिए गए।
सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की घोषणा की। इस दौरान प्रश्नसूची में सूचीबद्ध सभी 20 तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए।
नवंबर में भी हुआ था ऐसा
वर्ष 1972 के बाद दूसरी बार हुआ कि प्रश्नकाल के दौरान सभी तारांकित प्रश्नों के जवाब दिए गए। इससे पहले, 27 नवंबर को पहली बार सभी 20 तारांकित प्रश्नों के जवाब दिए गए थे। अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में दूसरी बार इस इतिहास को दोहराया गया है।
ये भी पढ़ेंः विलुप्त हो सकते हैं गधे! एक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
शीतकालीन सत्र में छाए रहे ये मुद्दे
बता दें कि इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। 17 नवंबर से शुरू हुए सत्र का 23 दिसंबर अंतिम दिन है। सत्र में किसानों की समस्या, पेगासस जासूसी कांड, बेरोजगारी और कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष हमलावर रहा है। इसके साथ ही मानसून सत्र के दौरान हंगामे को लेकर विपक्ष के 12 सासंदों के निलंबन का मुद्दा भी इस सत्र में छाया रहा।