धान का क्रय करके विदेश भागने वाले दम्पति के प्रत्यर्पण का आदेश लंदन की वेस्ट मिंस्टर कोर्ट ने दिया है। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के कमांडर स्वप्निल ममगई ने गुरुवार को बताया कि हरियाणा के सोनीपत की फर्म बुश एंड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीते वर्ष पूर्व बुलंदशहर की सौरभ एंड कंपनी से 1,76,41,439 करोड़ रुपये का धान क्रय किया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया।
सौरभ एंड कंपनी ने जब दबाव बनाया तो कंपनी के तत्कालीन निदेशक वीरकरण और उसकी पत्नी रितिका अवस्थी लंदन भाग गए। इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू मेरठ सेक्टर कर रहा था। मेरठ सेक्टर आरोपित दम्पति को भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण कराने के प्रयासरत में था। इसके लिए मेरठ इकाई ने केंद्र सरकार से भी मदद ली।
ईओडब्ल्यू की प्रभावी पैरवी और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी साक्ष्यों के आधार पर लंदन की कोर्ट ने लम्बी सुनवाई के बाद दम्पति को भारत प्रत्यर्पण किए जाने के आदेश दिए हैं।
Join Our WhatsApp Community