देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बच्चों को टीका देने की प्लानिंग शुरू कर दी गई है। यह जानकारी मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने दी है।
महापौर के अनुसार कोरोना को मात देने के लिए अब 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन देने की तैयारी मनपा ने लगभग पूरी कर ली है। इसका ब्ल्यूप्रिन्ट बनाया गया है। अगले सप्ताह इसका प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। मुंबई में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। खासकर कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मरीजों पर हमारी पैनी नजर है। ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों के फिर से बंद करने की समस्या नजर आ रही है। ऐसे में छोटे बच्चों का टीकाकरण जरूरी हो गया है।
महापौर किशोरी पेडणेकर के अनुसार भीड़ से बचकर कोरोना नियमों का पालन करने की अपील बार-बार लोगों से की जा रही है। इस मामले में केंद्र सरकार की अनुमति के साथ मुंबई सहित प्रदेश में बच्चों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Join Our WhatsApp Community