तिहाड़ जेल संख्या तीन में कुछ कैदियों ने एक वार्डर को बंधक बनाकर पहले उससे सेल की चाबी छीनी और इस चाबी से सेल को खोलकर वहां बंद कैदी पर चाकू से प्रहार किया। हमले में हाथ से बनाए गए चाकू और सूए का इस्तेमाल किया गया था। घायल कैदी को उपचार के लिए दीनदयाल उपाध्याय ( डीडीयू) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमलावर भी इस घटना में मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पूरी घटना को लेकर हरि नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने 27 दिसंबर को बताया कि घटना 25 दिसंबर की है। घायल कैदी की पहचान प्रकाश उर्फ चीनू (25) के रूप में हुई है। फिलहाल हरि नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकायत दर्ज
जेल सूत्रों के अनुसार, तिहाड़ जेल संख्या तीन के एडीशनल सुपरिटेंडेंट की तरफ से हरी नगर थाना पुलिस को इस पूरे प्रकरण को लेकर शिकायत दी गई है। इसमें बताया गया है कि रात आठ बजे ड्यूटी हेड वार्डर प्रभात ने उन्हें बताया कि सेल नंबर 7 में बंद फहीम कुरेशी, फहीम, फरहान, शाहिद और बुरहान ने ड्यूटी पर तैनात बॉर्डर को बंधक बनाकर उसके पास मौजूद चाबी छीन ली।
चली चाकू-छुरी
इन चाबियों की मदद से उन्होंने सेल नंबर 20 को खोला और वहां बंद विचाराधीन कैदी प्रकाश उर्फ चीनू पर हाथ से बनाए गए चाकू से जानलेवा हमला किया। वॉर्डर ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो एक अन्य विचाराधीन कैदी शाहिद ने उसे पकड़ लिया।
ये भी पढ़ेंः इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार! अब तक की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी का दावा
हिंदू कैदी पर हमला
शोर सुनकर बार्डर के अलावा जेल के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस हमले को रोका। हमलावरों के पास से हाथ से बनाए गए दो चाकू और एक सुआ बरामद हुआ। घायल विचाराधीन कैदी प्रकाश उर्फ चीनू को उपचार के लिए जेल के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना में उन कैदियों को भी कुछ चोटें आई हैं, जिन्होंने हमला किया था।
इनके खिलाफ मामला दर्ज
जेल प्रशासन द्वारा दी गई शिकायत में फहीम कुरेशी, फहीम उर्फ शानू, फरहान, शाहिद और बुरहान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के मांग की गई है। उन पर हत्या प्रयास के अलावा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का भी आरोप है।