आगरा से 26 दिसंबर की रात ले जाए जा रहे 21 गोवंशों को अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्यों ने पुलिस की सहायता से मथुरा में पकड़ लिया। पीछा करने पर तस्कर यमुना एक्सप्रेसवे का टोल बैरियर तोड़कर भाग गए लेकिन पुलिस की घेराबंदी और सतर्कता के कारण वे गाड़ी नहीं ले जा सके।
26 दिसंबर की देर रात अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्यों को सूचना मिली थी कि गौ तस्करों द्वारा कैंटर में भरकर गौवंशों को ले जाया जा रहा है। सूचना की जानकारी महासभा सदस्यों ने आगरा पुलिस को दी। खबर मिलने पर पुलिस ने उन्हें यमुना एक्सप्रेसवे पर खंदौली टोल पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे टोल बैरियर तोड़कर मथुरा की तरफ भाग गए।
कैंटर छोड़कर भागे गो तस्कर
इसकी सूचना मथुरा पुलिस को मिलने के पश्चात महावन, राया और मांट पर घेराबंदी शुरू कर दी गई। पुलिस से बचने के लिए गौ तस्करों ने कैंटर राया कट से मथुरा की तरफ उतारने का प्रयास किया लेकिन राया कट पर पुलिस ने सड़क को पहले से कब्जा कर रखा था। उसके बाद कोई रास्ता न दिखने पर गौतस्कर कैंटर छोड़ भाग गए। कैंटर की छानबीन करने पर उसमें से 21 गौवंश बरामद किये गए। रात करीब 3 बजे तक चली इस कार्रवाई में अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्यों ने पुलिस का पूरा सहयोग किया।