अहमदनगर जिले के पारनेर तहसील में स्थित जवाहरलाल नवोदय विद्यालय में 27 दिसंबर को 28 छात्र व 3 शिक्षक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इससे पहले इस विद्यालय के 49 छात्र व 3 शिक्षक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। नवोदय स्कूल में इस तरह अब तक 77 छात्र एवं 6 शिक्षक कुल 83 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। सभी का इलाज चल है।
पारनेर तहसील के टाकली ढोकेश्वर क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नवोदय विद्यालय में 450 छात्र पढ़ते हैं। इनमें से कई छात्रों को खासी, सर्दी बुखार था। इसी वजह से कुछ छात्रों व शिक्षकों की कोरोना जांच की गई थी। शुक्रवार को इन सबकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई। इनमें 16 छात्र व 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद स्कूल के सभी 450 छात्रों की कोरोना जांच की गई। रविवार को इनमें से 33 छात्रों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोमवार को फिर से 28 छात्रों व 3 शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिलाधिकारी राजेश भोसले ने स्कूल का दौरा किया है। स्कूल को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है तथा स्कूल को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
Join Our WhatsApp Community