महाराष्ट्र के नासिक स्थित देवलाली आर्मी कैंप सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यहां सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही अन्य तरह के सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज और सूचनाएं संग्रहित किए जाते हैं। इसकी संवेदनशीलता के कारण यहां की सुरक्षा काफी सख्त है। इसके बावजूद यहां एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हालांकि संदिग्ध व्यक्ति आर्मी कैंप में घुसने में सफल नहीं हो पाया और पहले ही पकड़ लिया गया।
दरअस्ल देवलाली आर्मी कैंप में एक व्यक्ति सेना अधिकारी की वर्दी पहनकर घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह पकड़ लिया गया। फिलहाल देवलाली कैंप पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।
यह है पूरा मामला
आरोपी की पहचान नासिक जिले के चांदवड़ तालुका निवासी गणेश वालू पवार के रूप में हुई है। सेना में अधिकारी न होते हुए भी वह वर्दी पहनकर खुद को सेना का अधिकारी बताता था। वह खुद को मेजर रैंक का अधिकारी बताकर लोगों से मिलता था और उन्हें सेना में भर्ती होने की मदद करने का भरोसा देता था। समझा जाता है कि वह इसके लिए लोगों से पैसे भी लेता था। पुलिस के मुताबिक इसी तरह का झांसा देकर उसने अपने ड्राइवर से तीन लाख रुपए ले रखे थे। पुलिस को यह भी शक है कि यह किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है। पुलिस इस कोण से भी मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः जानिये, क्या करते हैं महारानी एलिजाबेथ की हत्या का ऐलान करने वाले युवक के माता-पिता!
अति संवेदनशील स्थानों में से एक
बता दें कि देवलाली आर्मी कैंप देश के सबसे संवेदनशील स्थानों में से एक है। यहां जहां सैनिकों को प्रशिक्षित किया जाता है, वहीं सेना से संबंधित कई गुप्त जानकारियों को रखी जाती हैं। इस स्थिति में इस तरह की घुसपैठ का षड्यंत्र काफी गंभीर मामला हो सकता है। लेकिन फिलहाल यह जांच का विषय है।