मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दहिसर शाखा में बुधवार को दिनदहाड़े दो लुटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में बैंककर्मी संदेश गोमारे(25) की मौत हो गई। बैंक से 2.5 लाख की लूट होने की प्राथमिक जानकारी मिली है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवल ने पत्रकारों को बताया कि 29 दिसंबर को तकरीबन साढ़े तीन बजे दो अज्ञात लुटेरे दहिसर स्थित एसबीआई की शाखा में पहुंचे थे। उस समय बैंक का कारोबार ग्राहकों के लिए बंद कर दिया गया था और कार्यालयीन कामकाज चल रहा था। अचानक दोनों लुटेरों ने फायरिंग की और बैंक से ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस घटना में एक बैंककर्मी की मौत हो गई।
आठ टीम गठित
घटना की छानबीन के लिए मुंबई और ठाणे पुलिस की आठ टीमें तैयार की गई हैं और आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बैंक में दिनहहाड़े फायरिंग और लूट की इस वारदात ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।