झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश के प्रमुख सचिव रमेश गोकर्ण ने यह अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय का आदेश मिलते ही मंडल रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की प्रक्रिया प्रारंभ कर देगी। इसके तहत स्टेशन का कोड भी बदल दिया जाएगा।
तीन प्रमुख स्टेशनों के बदले गए नाम
अब तक योगी सरकार प्रदेश के तीन प्रमुख रेलवे स्टेसनों का नाम बदल चुकी है। इनमें इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या रेलवे स्टेशन किया गया है।
उत्तर प्रदेश का 'झाँसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2021
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर किए जाने पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया है।
Join Our WhatsApp Communityझांसी रेलवे स्टेशन का नाम अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जायेगा। यह हमारी विशिष्ट संस्कृति, जीवन मूल्यों और धरोहर का सम्मान है।
इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और UP के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का अभिनंदन करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 29, 2021