देश में कोरोना की तीसरी लहर आने का दावा किया जा रहा है। एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण यह दावा किया जा रहा है।
पिछले कई दिनों से कोरोना के आंकड़ों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र एक बार फिर संक्रमण के मामले में प्रथम क्रमांक पर है। इस प्रदेश में जहां 12 हजार से अधिक मामले आए हैं, वही मुंबई में भी 8083 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के आंकड़े भी हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है।
नागपुर के सिताबर्डी बाजार का यह वीडियो देखकर तो यही कहा जा सकता है कि कोरोना कैसे न बढ़े!
देश के कई राज्यों के साथ ही महाराष्ट्र में भी कोरोना का संक्रमण एक बार फिर उफान पर है। इस स्थिति में भी लोगों की आश्चर्यजनक लापरवाही देखी जा रही है। नागपुर के सिताबर्डी बाजार का वीडियो देखकर तो यही कहा जा सकता है कि कोरोना कैसे न बढ़े!#Nagpur #Covid_19 #DeltaVariant pic.twitter.com/nZnaEX9XiL
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) January 2, 2022
अन्य स्थानों पर भी जारी है लापरवाही
यह तो एक नमूना है। ऐसी लापरवाही अन्य स्थानों पर भी देखी जा सकती है। दादर रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य बाजारों में भी कोरोना नियमों की ऐसी-तैसी होते देखना आम बात है। इस तरह की भीड़ को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि लोग कोरोना को निमंत्रण दे रहे हैं।
लोगों की मनमानी खतरनाक
एक तरफ सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना के खतरे से लोगों को बार-बार आगाह किया जा रहा है और उनसे कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है, वहीं लोग अपनी मनमानी से बाज आने को तैयार नहीं है। इस स्थिति में सवाल उठता है कि आखिर कोरोना को कैसै हराया जा सकेगा।