भारतीय नौसेना को एंटी सबमरीन वॉरफेयर के लिए नई शक्ति मिल गई है। अमेरिकी कंपनी बोइंग ने लॉंग रेन्ज मैरीटाइम रिकॉनेसेन्स एंटी सबमरीन वॉरफेयर (एलआरएमआरएएसडब्लू) एयर क्राफ्ट की आपूर्ति कर दी है। जो अब ऑपरेशन में आ गई हैं।
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने 2009 में अमेरिकी रक्षा संसाधन उत्पादक और प्रदाता कंपनी के साथ एक समझौता किया था, जिसके अंतर्गत 8 पी-8आई एयरक्राफ्ट प्राप्त किया जाना था। इसके बाद वर्ष 2016 में 4 पी-8आई एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए ठेका दिया गया था। जिसकी आपूर्ति अब हो रही है।
ये भी पढ़ें – गलवान में भारतीय वीरों का नव वर्ष, चीन का प्रोपगेंडा वीडियो फर्जी
भारतीय नौसेना को वर्ष 2013 में पहले बैच की 8 पी-8आई एयरक्राफ्ट प्राप्त हुई थी। जिसे आईएलएस रजली पर तैनात किया गया था। अब यह दूसरी खेप नेवल एयर स्कॉड्रन 316 में आईएनएस हंसा पर तैनात की गई है।
Join Our WhatsApp Community