जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मार गिराने का अभियान जारी है। पिछले कई दिनों से जारी यह प्रहार 7 जनवरी को भी जारी रहा। 6 जनवरी की रात एक और आंतकी को मार गिराया है। कश्मीर जोन की पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है,जिसके अनुसार बडगाम में जोलवा क्रालपोरा चादूरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है।
#BudgamEncounterUpdate: 01 #terrorist killed. #Operation going on. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/CV44ETA2zg
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 7, 2022
इससे पहले पुलवामा में भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। वहां एक मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए गए थे। इनमें एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल था। यहां मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए गए थे।
आईजी ने दी थी जानकारी
कश्मीर पुलसि के आईजी विजय कुमार ने उनके मारे जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री और हथियार तथा गोला-बारुद बरामद किए गए हैं।
इस तरह मारे गए थे आतंकी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 5 जनवरी को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने चांदगाम गांव में आतंकियों को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद यह तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मार गिराए गए। फिलहाल उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश जारी है।
All the 03 killed #terrorists affiliated with terror outfit JeM . So far one identified as Waseem of #Srinagar City. 3 AK 56 rifles recovered. After killing of Waseem only 1 terrorist is Srinagar resident : IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/gNJQwfZOHy
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 7, 2022