भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 8 जनवरी को नए कोरोना मरीजों की संख्या 1.50 लाख को पार कर गई। यह एक दिन में पाए जाने वाले कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आकड़ा है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं। वे 9 जनवरी को शाम में बैठक करेंगे। यह बैठक दिल्ली में होगी। समझा जा रहा है कि इस बैठक में वे कोरोना पर नियंत्रण के लिए कुछ खास उपाय बताएंगे।
कोरोना का कहर जारी
8 जनवरी को 159,632 नए कोरोना मरीज मिले। वहीं, 40,863 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 327 लोगों की जान ले ली है। दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 10.21 प्रतिशत हो गई है। इस समय देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 344,53,603 है। इस संक्रामक बीमारी से अब तक 4,83,790 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अब तक कुल 151.58 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
ओमिक्रोन भी बढ़ा रहा है चिंता
वहीं, देश में ओमीक्रोन के 3623 मामलों में से 1409 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 1009 मरीजों में से 439 ठीक हो चुके हैं। वहीं, दिल्ली में 513 मामलों में से 57 ठीक हो चुके हैं। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में 8 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 20,000 को पार कर गई।
कुल सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख 90 हजार 611 पहुंच गई है, वहीं इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख 83 हजार 790 पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक 8 जनवरी को 40 हजार 863 लोग ठीक हुए और अब तक 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
टीकाकरण की स्थिति
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151 करोड़ से अधिक एंटी-कोरोनावायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है। 8 जनवरी को 89 लाख 28 हजार 316 डोज दी गई, जिसके बाद अब तक 151 करोड़ 57 लाख 60 हजार 645 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 91 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कम से कम एक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जबकि 66 प्रतिशत आबादी को दोनों टीका लगाया जा चुका है। देश में 15-18 साल की उम्र के 22 प्रतिशत लोगों को एंटी-कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है।