चीनी कंपनी वीवो की छु्ट्टी, अब ‘यह’ भारतीय कंपनी करेगी आइपीएल का स्पॉन्सर

इस बार के आइपीएल में दो नई टीमें शामिल हो रही हैं। लखनऊ और अहमदाबाद टीम को क्लीयरेंस मिल गई है। मैच के लिए लिए टीमों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी।

134

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल में इस बार बार काफी बदलाव आने की गुंजाइश है। इस सीजन में आइपीएल टाइटल को स्पॉन्सर टाटा ग्रुप करने वाला है। अब चीनी कंपवी वीवो की छुट्टी कर दी गई है।

11 जनवरी को वीवो ने इस सीजन के स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया। आइपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने इस बात की पुष्टि की है। गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद उन्होंने यह जानकारी दी।

गवर्निंग काउंसिल के निर्णय के बाद अपना राइट्स लिया वापस
पटेल ने बताया कि आइपीएल के अगले सीजन को टाटा आइपीएल कहा जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि वीवो ने अपने राइट्स को वापस ले लिया है। उसने गवर्निंग काउंसिल के निर्णय के बाद अपना राइट्स वापस ले लिया।

2023 तक था राइट्स
बता दें कि वर्ष 2008 में पांच साल यानी 2022 तक के लिए वीवो ने 2,190 करोड़ रुपए में आइपीएल के टाइटल का स्पॉन्सर किया था, लेकिन भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने के बाद 2020 में ड्रीम-11 से उसे बाहर कर दिया गया था। उसने 2021 में फिर से वापसी की थी, वीवो के पास यह अधिकार दो साल और बचा था।

दो नई टीमों को मंजूरी
बता दें कि इस बार के आइपीएल में दो नई टीमें शामिल हो रही हैं। लखनऊ और अहमदाबाद टीम को क्लीयरेंस मिल गई है। मैच के लिए लिए टीमों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.