महाराष्ट्र सरकार ने मिशन बिगिन अगेन के अंतर्गत नए दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। जिसके अनुसार अब चार राज्यों से आनेवाले लोगों के लिए राज्य की सील बंदी कर दी गई है। नई नियमावली के अनुसार महाराष्ट्र आनेवाले दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, गुजरात और गोवा के यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियमावली 25 नवंबर 2020 से लागू होगी। ये दिशा निर्देश पहले से ही जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अतिरिक्त होंगे।
ये भी पढ़ें – ‘बेस्ट’ फटका… जमीन और कमाई दोनों गंवाई!
क्या हैं दिशानिर्देश?
अंतर्देशीय विमान यात्रा से आनेवालों के लिए नियमावली
- दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, गुजरात और गोवा से महाराष्ट्र में आनेवाले सभी यात्रियों को अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लेकर आनी होगी।
- आरटी-पीसीआर सेंपल यात्रा के 72 घंटे पहले लिये गए होने चाहिए
- आरटी-पीसीआर रिपोर्ट न लानेवाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर कराना होगा टेस्ट इस टेस्ट का खर्च यात्रियों को ही करना होगा वहन।
- यात्रियों की संपर्क जानकारी हवाई कंपनी को रखनी होगी। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के अंतर्गत इलाज।
- इलाज का खर्च यात्री से लिया जाएगा।
रेल यात्रियों के लिए नियमावली
- महाराष्ट्र आनेवाली दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, गुजरात और गोवा से शुरू या वहां रुकनेवाली सभी ट्रेनों के यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव होने पर ट्रेन में प्रवेश
- आरटी-पीसीआर टेस्ट के सेंपल यात्रा के 96 घंटे पहले लिया जाना अनिवार्य
- जिन यात्रियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव नहीं होगी उनकी रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जाएगी
- जिनमें मिलेंगे कोविड -19 के लक्षण उन्हें एंटीजेन टेस्ट से गुजरना होगा
- जिन यात्रियों ने जांच नहीं कराई या जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। इसका खर्च यात्री को वहन करना होगा।
ये भी पढ़ें – लॉकडाउन पर ‘वेट एंड वॉच’
सड़क मार्ग से प्रवेश करनेवालों के लिए नियमावली
- महाराष्ट्र की सीमा क्षेत्र के जिलाधिकारियों को प्रवेश के समय यात्रियों के स्वास्थ्य जांच की करनी होगी व्यवस्था
- जिन यात्रियों में नहीं होंगे लक्षण उन्हें ही प्रवेश।
- जिनमें मिले लक्षण उन्हें एंटीजेन टेस्ट करवाना होगा। एंटीजेन टेस्ट निगेटिव आने पर ही प्रवेश की इजाजत।
- जिनकी यात्रियों की जांच नहीं हो पाई या टेस्ट पॉजिटिव आते हैं उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा।
- इलाज का खर्च यात्री से लिया जाएगा।
Easing of Restrictions and Phase-wise opening of Lockdown.#MissionBeginAgain pic.twitter.com/FJv1968n6k
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) November 23, 2020
Join Our WhatsApp Community