कोरोना की तीसरी लहर का आ गया पीक? एक दिन में मिले ‘इतने’ मरीज, लेकिन राहत की भी बात !

15 जनवरी को जहां 2 लाख 68 हजार मरीज मिले थे, वहीं 16 जनवरी को 2.71 लाख मामले सामने आए हैं। इस बीच अच्छी बात यह है कि 1.38 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

128

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2.71 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3. 69 करोड़ हो गई है, जबकि ओमिक्रोन के 7,743 नए मरीज मिले हैं। इसका संक्रमण दर 28.17 प्रतिशत है, लेकिन राहत की बात यह है कि इसके दूसरे वेरिएंट की अपेक्षा कम खतरनाक है। एक दिन पहले ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6,041 थी। आंकड़ों को देखें तो इसमें लगातार वृद्धि हो रही है। इस स्थिति में सवाल पूछा जा रहा है कि क्या देश में कोरोना का पीक आ गया है?

पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। 15 नजवरी की तुलना में 16 जनवरी को नए मरीजों की संख्या में मात्र तीम हजार की वृद्धि हुई है।

वर्तमान स्थिति
15 जनवरी को जहां 2 लाख 68 हजार मरीज मिले थे, वहीं 16 जनवरी को 2.71 लाख मामले सामने आए हैं। इस बीच अच्छी बात यह है कि 1.38 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो गए हैं। रिकवरी रेट में लगातार सुधार होने का ट्रेंड दिख रहा है। वर्तमान में देश में रिकवरी रेट 94.51 प्रतिशत है, जबकि अभी 15,50,377 एक्टिव मामले हैं।

आ चुका है पीक?
स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक आ चुका है और अब वह जल्द ही उसके आंकड़े कम होने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही रिकवरी रेट का बेहतर होना भी राहत की बात है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.