शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर ईडी ने छापा मारा है। उनके साथ ही उनके बेटे पूर्वेश और विहंग सरनाईक के घर भी ईडी अधिकारी पहुंचे हैं। आज सुबह ही ईडी के अधिकारियों ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने कुछ और शिवसेना नेताओं को भी नोटिस भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आठ बजे ईडी अधिकारियों ने यह छापा मारा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही ईडी शिवसेना के कई नेताओं पर कार्रवाई कर सकती है। गौर तलब है कि अभिनेत्री कंगन रनौत के खिलाफ प्रताप सरनाईक ने बहुत ही आक्रामक बयान दिए थे। उन्होंने कंगना के महाराष्ट्र में घुसने पर रोक लगाने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है।
शिवसेना के कई नेता ईडी के रडार पर
इस बीच मिल रही जानकारी के अनुसार शिवसेना के कई नेता ईडी के रडार पर हैं। फिलहाल ईडी के अधिकारी मुंबई में दाखिल हो चुके हैं। ईडी ने प्रताप सरनाईक और उनके परिवार के 10 ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। उनमें उनके पुत्र पूर्रवेश और विहंग शामिल हैं। बाकी किन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ेंः जनता भरे, ठेकेदार मजा करे!
जो जैसा करेगा, वैसा भोगेगाः भाजपा
अलीबाग इंटिरिर डिजायनर अन्वय नाईक के आत्महत्या प्रकरण में प्रताप सरनाईक ने आक्रामक तरीके से आवाज उठाई थी। उन्होंने अन्वय को न्याय देने की मांग की थी। सरनईक ने अन्वय की आत्महत्या के लिए रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को जिम्मेदार ठहराया था। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना आमने-सामने आ गई थी। इतना ही नहीं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिवसेना के अन्य नेताओं के साथ ही प्रताप सरनाईक ने भी कई मामलों में आवाज उठाई थी। अभिनेत्री कंगना रनौत मामले में उन्होंने कड़ी टिप्पणी की थी। इन कारणों से इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित होने की बात कही जा रही है। हालांकि महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर ने इस तरह के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि यह पूरी तरह कानूनी मामला है और जांच का विषय है। उन्होंने इसमें भाजपा के हाथ होने से इनकार किया।
"प्रताप सरनाईक घरी नसताना ईडीने धाड टाकली,यात कसली मर्दानगी",असं म्हणणाऱ्या @rautsanjay61यांना विचारलं पाहिजे,एक महिला घरी नसताना…सर्व लवाजमा आणि फौजफाटा घेऊन तिचं ऑफिस उद्ध्वस्त केलं, यात कोणती मर्दानगी होती?@BJP4Maharashtra @TV9Marathi @abpmajhatv @TheMahaMTB
— Pravin Darekar – प्रविण दरेकर (@mipravindarekar) November 24, 2020
भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा है कि शिवसेना नेता घोटाला करने में आगे रहते हैं। अगर कोई भ्रष्टाचार करता है तो कार्रवाई तो होगी ही।
No body above the Law. If Shivsena MLA Pratap Sarnaik & Family involve in Money Laundering, Benami Transactions, Parking Corrupt/Scam Money, they must face actions @Dev_Fadnavis @BJP4Maharashtra @ChDadaPatil @mipravindarekar
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) November 24, 2020
शिवसेना घुटने टेकनेवाली नहीं हैः संजय राऊत
शिवसेना सांसद संजय राऊत ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस प्रकरण में ईडी के दुरुपयोग किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि चाहे कोई कुछ भी कर ले यह सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने प्रताप सरनाईक के समर्थन में बोलते हुए कहा है कि जिसे जो करना है करे, शिवसेना घुटने टेकनेवाली नहीं है।
कार्रवाई राजनीति से प्रेरितः कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के राजस्व मंत्री ने कहा है कि ईडी का इस्तेमाल राजनीति के लिए करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पहले से ही इस तरह की कार्रवाई का अंदेशा था। बीजेपी कई वर्षों से ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती रही है। उसके खिलाफ कोई जैसे ही बेलता है, इस तरह की कार्रवाई कर उसकी आवाज दबाने की कोशिश की जाती है। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।