पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बरती गई कोताही के प्रकरण की जांच चल रही है। कांग्रेस की इसमें छीछालेदर हो रही है, इसी बीच महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने मोदी को लेकर सार्वजनिक रूप से वह बात कह दी है, जिससे मोदी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की मंशा पर प्रश्न खड़ा होने लगा है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने भंडारा में कहा कि, मैं मोदी को मार सकता हूं, अपशब्द भी कह सकता हूं। यदि वे मेरे विरुद्ध चुनाव प्रचार करने आते हैं तो। यह बात चुनावी प्रचार सभा के बीच पटोले ने कहा है। भंडारा में रविवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था, उसी प्रचार अभियान में नाना पटोले ने यह बयान दिया है।
ये भी पढ़ें – टिकैत करेंगे भाजपा का समर्थन? भाजपा नेता से मिलने के बाद बीकेयू अध्यक्ष ने कही यह बात
नाना की ये है टिप्पणी
मैं क्यों लड़ता हूं? मैं पिछले तीस वर्षों से राजनीति में हूं। लोग 5 वर्ष में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर देते हैं। स्कूल, कॉलेज खड़ा करके अपनी एक-दो पीढ़ी का उद्धार कर देते हैं। इतने वर्षों से मैं राजनीति में हूं, परंतु एक भी स्कूल मेरे नाम पर नहीं है, एक भी ठेकेदारी नहीं ली। जो आया उसकी हमेशा सहायता की। इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं, उन्हें अपशब्द कह सकता है, यदि वो मेरे विरुद्ध प्रचार में आया तो।
भयंकर बयान
भाजपा नेता और विधान परिषद में नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर ने नाना पटोले के बयान की भर्त्सना की है। उन्होंने कहां है कि, इससे कांग्रेस का डर स्पष्ट होता है। उनका बयाव भयंकर है, इसकी जांच होनी चाहिए।
मामला दर्ज, कार्रवाई होगी क्या?
भंडारा के भाजपा सांसद सुनील मेंढे ने नाना पटोले के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने, पुलिस से गिरफ्तार की मांग की है।