भारतीय जनता पार्टी ने 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
पार्टी की पहली सूची में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सहित 107 नेताओं के नाम थे, वहीं 18 जनवरी को जारी दूसरी सूची में मात्र दो विधायकों को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने बरेली के बेहड़ी से विधायक छत्रपाल गंगवार और भोजीपुर से विधायक बहोरनलाल मौर्य को फिर से टिकट दिया है। ये दोनों ही ओबीसी नेता हैं।
पार्टी छोड़ने वालों में इनका भा नाम था शामिल
बहुजन समाज पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर कैबिनेट मंत्री बनने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान के साथ ही अन्य विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबर के बीच बेहड़ी से विधायक छत्रपाल गंगवार के भी इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। हालांकि गंगवार ने इस खबर का खंडन किया था और इस प्रकरण में मामला भी दर्ज कराया था।