बिहार में पूर्ण रुप से शराबंदी लागू है। इसके बावजूद यहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का क्रम जारी रहता है। पिछले दिनों इसी तरह की एक दु्र्भाग्यपूर्ण घटना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से बिहार का माहौल गरमाया हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत कई नेता नीतीश कुमार पर शराबबंदी पर पुनर्विचार करने की सलाह दे चुके हैं, दूसरी ओर इसे विपक्ष अवसर के रुप में देख रहा है। वह अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा कर चुका है।
इस बीच सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक और नतीश कुमार के कभी खास माने जाने वाले श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार के बारे में जो बातें कह रहे हैं, उससे नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ सकती है।
सर्दी खत्म होने के बाद सम्मेलनन
जेडीयू के पूर्व विधायक ने सीवान में शराबी सम्मेलन कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सर्दी खत्म होने के बाद गांधी मैदान में शराबियों का सम्मेलन कराया जाएगा। उसके बाद पता चल जाएगा कि शराब पीने वाले और न पीने वाले कितने लोग हैं। इस सम्मेलन में जो पीना चाहेंगे, उन्हें शराब पिलाई जाएगी। पूर्व विधायक ने यहां तक कह दिया कि अगर नीतीश कुमार नहीं मानते हैं तो हम तेजस्वी यादव का भी समर्थन कर सकते हैं।
तेजस्वी यादव को समर्थन देने को भी तैयार
श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी कानून में संशोधन करेंगे तो ठीक है, वर्ना हम तेजस्वी का समर्थन करेंगे। नीतीश कुमार का वोट घट गया है। थोड़ी-सी तो ढील देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोर्ट से ऊपर हैं क्या, सब लोग कह रहे हैं, कोर्ट भी कह रहा है कि ढील दो।
जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह बुलाएंगे पियक्कड़ सम्मेलन !
बिहार में बहार है नीतीश कुमार है pic.twitter.com/7eIgfyn5vl— Bachcha Pandey-विधायक (@BachachaPandey2) January 18, 2022
पहले भी विवादों में रहे हैं पूर्व विधायक
श्याम बहादुर सिंह पहले भी कई मामलों को लेकर विवादों में रह चुके हैं। उनका एक नाचने का वीडियो भी वायरल हुआ था। अपनी रहकतों के कारण पूर्व जेडीयू विधायक अक्सर चर्चा में रहते हैं। नाच-गाने और खाने-पीने के शौकीन सिंह ने शराबियों का सम्मेलन कराने की घोषणा कर सरकार के सामने परेशाानी खड़ी कर दी है।