केंद्र सरकार ने बुधवार को नेशनल कमीशन फॉर सफाई कर्मचारी के कार्यकाल को बढ़ाने की सहमति दे दी। यह कमीशन सफाई का कार्य करनेवाले और हाथ से मैला ढोनेवालों की उन्नति के लिए कार्य करता है। इसके कार्यकाल को तीन वर्षों के लिए बढ़ाया गया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बनीं, अब नए कार्यकाल के अनुसार नेशनल कमीशन फॉर सफाई कर्मचारी 31 मार्च, 2025 तक कार्य करेगा, जिस पर 43.68 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
नेशनल कमीशन फॉर सफाई कर्मचारी (एनसीएसके) की स्थापना 1993 में की गई थी। जिसका कार्यकाल 31 मार्च 1997 तक था। इसके बाद इसमें बढ़ोतरी की गई और वह मार्च, 2002 तक हो गया। तीसरा कार्यकाल फरवरी 2004 तक बढ़ा। इसके बाद भी लगातार संशोधन के आधार पर सरकार इसके कार्यकाल में बढ़ोतरी करती रही है।
नेशनल कमीशन फॉर सफाई कर्मचारी के लाभार्थियों में सफाई कर्मियों का समावेश है। मैन्यूअल स्कावेंजिंग सर्वेक्षण के अनुसार देश में दिसंबर 2021 तक 58,098 हाथ से मैला ढोनेवाले कर्मचारी थे।