विराट कोहली ने क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है। टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद विराट कोहली पहला वन डे खेले। इसमें उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसे तोड़ना भारतीय बल्लेबाज के लिए इतने जल्दी संभव नहीं हो पाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में जैसे ही विराट कोहली ने नौवां रन लिया वे एक बड़े रिकॉर्ड के धनी बन गए। विराट अब वन डे क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा विदेशी धरती पर सर्वाधिक रन बनानेवाले बल्लेबाज बन गए हैं।
तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
विराट कोहली के पहले विदेशी धरती पर वन डे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे। उन्होंने 147 मैच में 5,065 रन बनाए थे। जबकि, अब विराट कोहली ने मात्र 108 मैच में 5,066 रन बना दिये हैं।