रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने पुणे तथा सोलापुर मंडल पर चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं, रेल लाइन के दोहरीकरण और रेल विद्युतीकरण परियोजनाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों आदि के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में पुणे के अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश उपाध्याय तथा सोलापुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक शैलेंद्रसिंह परिहार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, समीक्षा के दौरान पुणे और सोलापुर मंडलों ने कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए विभिन्न प्रयासों से राज्यमंत्री को अवगत कराया। इस पर उन्होंने रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आम जनता की मदद करने और विभिन्न श्रमिक विशेष ट्रेनों को चलाने के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। जरदोश ने स्वच्छता, माल लदान से आय बढ़ाने और गैर-पारंपरिक स्रोतों से राजस्व सृजन के बारे में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साझा करते हुए इस दिशा में प्रयास तेज करने पर बल दिया।
ये भी पढ़ें – रायबरेली में कांग्रेस को झटका, इस निष्ठावान ने छोड़ा साथ
दर्शना जरदोश ने किसान कृषि उत्पादों को बेहतर बाजार मूल्य दिलाने के लिए किसान स्पेशल ट्रेनें चलाकर उत्पादों को विभिन्न स्थानों तक जल्दी पहुंचाने में किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधा, परियोजनाओं के लिए सांसदों से अपनी सांसद निधि से फंड देने के लिए आग्रह करने पर भी जोर दिया।
Join Our WhatsApp Community