मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने वसूली मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत 14 दिन तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। अनिल देशमुख इस समय आर्थर रोड जेल में हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुंबई आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये रंगदारी वसूली का लक्ष्य देने का आरोप लगाया था। इसलिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में मनी लॉड्रिंग एंगल से जांच करते हुए अनिल देशमुख को 2 नवंबर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अनिल देशमुख के दो सहायकों को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। दोनों इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।
अनिल देशमुख ने हाई कोर्ट में डिफाल्ट जमानत के लिए आवेदन दाखिल किया था लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी डिफाल्ट जमानत याचिका को ठुकरा दिया है। अनिल देशमुख के वकील ने बताया कि वे हाई कोर्ट में फिर से जमानत याचिका दाखिल करने वाले हैं।
Join Our WhatsApp Community