वैश्विक महामारी कोविड के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सफलता मिली है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में चल रहे कोविड टीकाकरण महाअभियान में लक्ष्य के अनुसार लगभग हर किसी को कोविड टीके की पहली डोज लग चुकी है।
20 जनवरी तक कोविड की पहली डोज का आंकड़ा 100 प्रतिशत पर पहुंच गया । एक वर्ष में 50 लाख से अधिक डोज लग गई है।
स्वास्थ्य विभाग की सराहना
इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास कर दूसरी डोज़ की भी जल्द से जल्द शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें। जिलाधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण लक्ष्य को भी जल्द से जल्द हासिल करना है, इसके लिए सभी लोग हर संभव प्रयास करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जिले में 20 जनवरी को कोरोना की पहली डोज का आंकड़ा 100 प्रतिशत पहुंच गया। जनपद में 20 जनवरी को 43,176 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही जिले में एक वर्ष में 29,79,345 (100.3 फीसद) पहली डोज एवं 19,20,499 (64.6 प्रतिशत) दूसरी डोज लग चुकी है। इस तरह से जिले में टीके की कुल 50,96,707 डोज लग चुकी है। एक वर्ष में 26,71,064 पुरुषों व 24,12,542 महिलाओं को कोविड टीके की डोज लगाई गई। अब वाराणसी जनपद कोरोना की पहली डोज से शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित हो चुका है।
ये भी पढ़ेंः बिहार में हैं, या जा रहे हैं? ये नियम तब अवश्य पढ़ें
वर्तमान स्थिति
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय ने बताया कि जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर 20 जनवरी को आयोजित 596 सत्रों में कुल 45000 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 13,136 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 28,348 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 1,692 लोगों को प्रीकाशनरी डोज का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष के 4,254 लाभार्थियों को, 18 से 44 वर्ष के 27,236 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 6,459 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 3,481 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।