“मेरी पत्नी से मौलानाओं ने की मारपीट, हत्या भी कर सकते हैं जिहादी!” जितेंद्र त्यागी का आरोप, लगाई यह गुहार

पिछले दिनों मुस्लिम से हिंदू बने जितेंद्र त्यागी ने ट्वीट कर लोगों से अपनी पत्नी की रक्षा करने की गुहार लगाई है।

191

हरिद्वार धर्म संसद मामले में जेल में बंद जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने मौलानाओं और मुस्लिम जिहादियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने परिवार को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि उनकी पत्नी के साथ मौलानाओं ने मारपीट की और वे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। त्यागी ने कहा कि जिहादी उनकी पत्नी की हत्या भी कर सकते हैं।

जेल से जितेंद्र त्यागी की गुहार
पिछले दिनों मुस्लिम से हिंदू बने जितेंद्र त्यागी ने ट्वीट कर लोगों से अपनी पत्नी की रक्षा करने की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “मैं जेल में हूं, उधर मेरी पत्नी को मौलानाओ ने मारपीट कर अपने घर से बाहर निकाल दिया। आप लोग मेरे परिवार का साथ दें जिहादी मेरी पत्नी की हत्या भी कर सकते हैं। वे मेरे परिवार को डरा-धमका रहे हैं। मैं जेल में बंद हूं, आप लोग ही न्याय करें।”

शिकाय में क्या है?
जितेंद्र त्यागी ने अपनी पत्नी फरहा फातिमा द्वारा पुलिस में की गई शिकायत की फोटो कॉपी भी साझा की है। उन्होंने सआदतगंज थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है, “20 जनवरी कr शाम 5.30 बजे के आसपास मेरे घर में कुछ काम चल रहा था। इसमें मेरी ममेरी बहन निदा और अन्य लोग काम करवा रहे थे। तभी अचानक शमील शम्सी, मीसम रिजवी, शबाब अशगर, नकी हुसैन उर्फ अमित, गुलशन अब्बास, शहजाद, कियान रिजवी फैजी और सलमान मेरे घर में घुस आए और मेरी बहन निदा तथा काम करने वाले मजदूर से गाली-गलौज करने लगे।

जेल में बंद हैं त्यागी
बता दें कि जितेंद्र त्यागी के खिलाफ एक किताब विमोचन कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मुहम्मद को लेकर कथित रुप से विवादित टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। हरिद्वार में भड़काऊ भाषण देने के मामले में न्यायालय ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 20 जनवरी को हरिद्वार न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

सोशल मीडिया पर समर्थन
ट्विटर पर जितेंद्र त्यागी के समर्थन में आवााज भी उठने लगे हैं। अकाउंट यूजर्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं से उनके परिवार की रक्षा करने की मांग कर रहे हैं।

https://twitter.com/vinni12057247/status/1484427456404951044?s=20

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.