महाराष्ट्र के मंत्री समूह की बैठक में वाइन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सुपर मार्केट में वाइन बेचने को मंजूरी दी गई है। यह प्रस्ताव पिछले 10 साल से लंबित था, जिसे आज किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए मंजूर किया गया है। इस निर्णय का विरोध करते हुए भाजपा नेता व विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है।
अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि राज्य में फल से वाइन बनाने का उद्योग बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसमें किसानों की बागवानी में तैयार फलों का उपयोग किया जा रहा है। किसानों को अतिरिक्त बाजार मुहैया करवाने के लिए आज मंत्री समूह की बैठक में सुपर मार्केट में स्टाल लगाकर वाइन बेचने को अनुमति दी गई है। इसके लिए सुपर मार्केट एक हजार वर्गफीट का होना अनिवार्य किया गया है। सुपर मार्केट में बिकने वाली वाइन में से 10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से राज्य सरकार को आय होगी। नवाब मलिक ने कहा कि इससे राज्य सरकार को अतिरिक्त आय होने के साथ ही महाराष्ट्र के किसानों को भी लाभ होगा।
ये भी पढ़ें – अब कोरोना भी मात खाएगा… केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का यह रिकॉर्ड राहत से कम नहीं
शराबी बनाने में लगी सरकार
नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश की सरकार राज्य को शराबी बनाने की मुहिम में लगी है। इससे पहले राज्य सरकार ने शराब पर लगा 300 फीसदी आबकारी कर घटाकर 150 फीसदी कर दिया था। अब तो सरकार हर सुपर मार्केट में वाइन बेचने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार यह निर्णय किसानों के नाम पर लेने का दावा कर रही है, जबकि सरकार को किसानों की चिंता बिल्कुल नहीं है।
राज्य सरकारच्या मंत्रीमंडळाचा निर्णय अत्यंत दुर्दैवी असून या सरकारला फक्त दारुड्यांची काळजी आहे. उद्याची पिढी बरबाद होईल याची त्यांना पर्वा नाही. शेतकऱ्यांच्या भल्याच्या नावावर सुपर मार्केटमध्ये वाइन विकण्याचा व्यभिचार एका अर्थाने हे सरकार करत आहे.(1/2) pic.twitter.com/M7F4vqChXs
— Pravin Darekar – प्रविण दरेकर (@mipravindarekar) January 27, 2022
महाराष्ट्र को बनाएंगे मद्यराष्ट्र
विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, महाविकास आघाड़ी सरकार राज्य को मद्यराष्ट्र बनाने में लगी है। सरकार ने पिछले दो वर्षों में किसी भी गरीब, कष्ट से कमानेवाले और पिछड़े घटकों को कोई सहायता नहीं की है। उसके प्राधान्य में मात्र शराब ही है।
शेतकरी-कष्टकरी, गरिब, बारा-बलुतेदार अशा एकाही घटकाला राज्य सरकारने गेल्या दोन वर्षांच्या कोरोना कालखंडात मदत केली नाही.
सरकारचे प्राधान्य केवळ आणि केवळ दारूलाच❗️
महाविकास आघाडीचे हे सरकार नेमके आहे तरी कुणाचे❓
सत्तेच्या ‘नशे’त धुंद सरकारने गरिबांना थोडी तरी मदत करावी ‼️
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 27, 2022
Join Our WhatsApp Community