लापरवाही नहीं सावधानी: कोरोना ने पकड़ी गति, 24 घंटों में मौत के आंकड़े भी चिंतित करनेवाले

कोरोना संक्रमण की गति कुछ राज्यों में डरानेवाले आंकड़े प्रस्तुत कर रही है। इसके कारण केंद्र व राज्य प्रशासन अब इन क्षेत्रों में अधिक लक्ष्य केंद्रित कर रहा है।

129

कोरोना संक्रमण की गति ने देश में चिंता उत्पन्न कर दी है। इसके कारण एक ओर जहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है वहीं मृत्यु की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि, मौत के आंकड़े भी चिंता उत्पन्न करनेवाले हैं।

पिछले 24 घंटे में महामारी ने 871 लोगों का जीवन लील लिया। देश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 13% से अधिक है।केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार देश में कुल सक्रिय प्रकरणों की संख्या 20,04,333 है, पॉजिटिविटी दर 13.39% और कुल टीकाकरण 1,65,04,87,260 है।

इन राज्यों के आंकड़े डरावने
कोरोना संक्रमण की गति देश पांच राज्यों में चिंता खड़ी कर रही है। जिसमें बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ का समावेश है। इस गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया इन राज्यों से मंत्रणा करके अधिक कारगर उपाय योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के संक्रमित बढ़े
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 110 नए ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं, इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3040 हो गई है। इसी तरह राज्य में अबतक कुल 1603 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 1437 ओमिक्रॉन संक्रमितों का इलाज जारी है।

राजेश टोपे ने बताया कि आज प्रदेश के पुणे शहर में कुल 110 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। वहीं, अब तक महाराष्ट्र के ठाणे मंडल में 1180, मुंबई में 1015, नासिक मंडल में 15, पुणे मंडल में 1396, कोल्हापुर मंडल में 78, औरंगाबाद मंडल में 45, लातुर मंडल में 24, आकोला मंडल में 52, नागपुर मंडल में 249 इस तरह कुल 3040 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में शुक्रवार को 24,948 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले तथा 24 घंटे में 103 कोरोना मरीजों की मौत हुई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.