रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में स्थित आर्किड हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार धुर्वा निवासी जानकी देवी किडनी की समस्या से ग्रसित थी और लंबे समय से इनका इलाज चल रहा था। 29 जनवरी की शाम को महिला की स्थिति अचानक बिगड़ गयी। इसके बाद परिजन उसे लेकर आर्किड अस्पताल पहुंचे। इसी बीच इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गयी।
हॉस्पिटल प्रबंधन की सफाई
मामले को लेकर ऑर्किड हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि महिला की स्थिति काफी गंभीर थी। गंभीर अवस्था में ही उन्हें अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर महिला का इलाज करते हुए सीपीआर दे ही रहे थे कि इसी बीच महिला की मौत हो गयी। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के गार्ड के साथ मारपीट की। घटना में गार्ड का हाथ टूट गया। गुस्साये परिजनों ने गेट के शीशे को भी तोड़ डाला और चिकित्सकों के साथ भी बदसलूकी की।
पुलिस ने कराया मामला शांत
घटना की जानकारी मिलते ही आर्किड हॉस्पिटल पहुंचकर लालपुर थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया। घटना को लेकर आर्किड हॉस्पिटल प्रबंधन और मृतक के परिवार वालों ने भी एफआईआर किया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।