विदिशा में 29 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्टरेट पहुंचकर जिला शिक्षाधिकारी और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने ग्राम गेंहूखेड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला के दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराने का मामला
अभाविप के पदाधिकारी राहुल गुर्जर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षकों द्वारा स्कूल में जिस प्रकार से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है, उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है..
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बताया कि जिन शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं, जब वही लोग नियमों की अनदेखी कर देशद्रोह जैसा कदम उठाते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन के जरिए उन्होंने तीन दिन के भीतर दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है। ऐसा न होने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।