भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन बरेली जनपद में थे। इस बीच 29 जनवरी को उन्होंने फरीदपुर और भोजीपुरा में लोगों से जनसम्पर्क किया। भोजीपुरा विधानसभा के महानगर कॉलोनी पहुंच भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के लिए वोट करने की अपील की।
नड्डा ने दावा किया कि इस बार यूपी में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। इससे पहले उन्होंने बड़े बाग हनुमान मन्दिर में जाकर दर्शन किए और आरती की।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
इस दौरान नड्डा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रामपुर में सीआरपीएफ कैम्प पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों की अखिलेश यादव ने पैरवी की और उन्हें छोड़ने का काम किया, जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो क्या होगा उत्तर प्रदेश का।
सपा के साथ ही बसपा पर भी साधा निशाना
भाजपा अध्यक्ष ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंंने कहा कि 70 सालों तक इन पार्टियों ने देश को जमकर लूटा। जब चुनाव आता है तो यह सारी पार्टियां अपना मेनिफेस्टो लाती हैं और बड़े-बड़े वादे करती हैं, जिससे लोगों में भ्रम पैदा हो जाता है। लेकिन इन पार्टियों ने कभी ये नहीं बताया कि जो वायदे इन पार्टियों ने मैनिफेस्टो में किये थे, वो आज तक पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों और नौजवानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हैं।