पालघरः विहिप-बजरंग दल ने किशन की हत्या को बताया बड़ा षड्यंत्र! मुस्लिम आरोपियों के लिए की ऐसी मांग

विहिप नेता मुकेश दुबे ने किशन भरवाड़ के सभी हत्यारों और उन्हें रिवॉल्वर देने वाले मौलवी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर उन्हें फांसी देने की मांग की है।

124

महाराष्ट्र के अहमदाबाद जिले के धंधुका शहर के मोढवाडा-सुंदकुवा इलाके में हाल ही गोली मारकर की गई किशन बोलिया (भरवाड़) नामक युवक की हत्या के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। किशन की हत्या के विरोध में 29 जनवरी को पालघर में विहिप-बजरंग दल ने प्रदर्शन किया और हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भोये को सौंपा।

बजरंग दल के जिला संयोजन चंदन सिंह और विहिप के नेता मुकेश दुबे ने किशन के सभी हत्यारों को जल्दी पकड़कर उन पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में हत्या का मामला चालने की मांग की है। इसके बाद किशन भरवाड़ को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें भरवाड़ समाज के लोगों सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

दो मौलवी गिरफ्तार
विहिप नेता मुकेश दुबे ने किशन भरवाड़ के सभी हत्यारों और उन्हें रिवॉल्वर देने वाले मौलवी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर उन्हें फांसी देने की मांग की है। दुबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नही हुआ तो विहिप और बजरंग दल सड़क पर उतरकर किशन के हत्यारों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। मुकेश दुबे ने कहा की किशन भरवाड़ की जिस बेहरहमी से हत्या की गई है, इसके पीछे एक विशेष सोच है। जिसका सफाया करना विहिप और बजरंग दल बाखूबी जानते है।

हत्या में दो मौलवी शामिल
किशन बोलिया की हत्या में दो मौलवियों के शामिल होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को हथियार अहमदाबाद के एक मौलवी द्वारा मुहैया करवाए गए थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। 25 जनवरी 2022 दो बाइक सवारों ने दो राउंड फायरिंग कर किशन शिवाभाई को मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद से ही तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। हिंदु संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। आरोप है कि मृतक युवक भरवाड़ समाज का है, जबकि मारने वाले मुस्लिम समुदाय के हैं। 26 जनवरी को निकाली गई किशन की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। किशन की हत्या के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.