दिल्ली में परिवार के सदस्यों की अचानक हुई मौत से नाराज एक युवक ने इसके लिए राहु-केतू को जिम्मेदार मान लिया। वह काली बाड़ी स्थित बिड़ला मंदिर की वाटिका में पहुंचा और वहां लगी हुई राहु-केतू की मूर्तियां तोड़ दीं। वहां मौजूद लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने दी जानकारी
नई दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव ने 1 फरवरी को बताया कि बीते 29 जनवरी को बिड़ला मंदिर की वाटिका में मूर्ति तोड़ने की कॉल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि वहां एक युवक को कुछ लोगों ने पकड़ रखा है। उसने वाटिका में लगी राहु-केतू की मूर्तियां तोड़ दी थीं। वहां से पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। उसे मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की।
इस बात से नाराज था युवक
आरोपित युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय में उसके परिवार के कुछ सदस्यों की अकस्मात मौत हो गई थी। इसे लेकर वह मानसिक तनाव में था। उसे लगता था कि राहु-केतू की वजह से उसके परिवार में इस तरह की घटनाएं हुई हैं। इसलिए वह बिड़ला मंदिर की वाटिका में गया और मूर्तियों को तोड़ दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।