एक महीने में यह तीसरी बार है, जब मध्य रेलवे पर जंबो मेगाब्लॉक किया गया है। मध्य रेलवे पर 5 से 7 फरवरी तक 72 घंटे का जंबो मेगाब्लॉक रहेगा। इस मेगाब्लॉक के कारण नौकरीपेशा के साथ-साथ माघी गणपति के लिए गांव जाने वाले कोंकण के लोगों की भी परेशानी बढ़ने वाली है।
कोंकण जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द
मध्य रेलवे पर ठाणे और दिवा के बीच पांचवीं और छठी लाइन पर काम पूरा किया जाने वाला है। परियोजना पर अंतिम कार्य के लिए 72 घंटे का मेगाब्लॉक 5 फरवरी से 7 फरवरी के बीच होगा। इसके बाद पांचवीं और छठी दोनों रेलवे लाइनें खोल दी जाएंगी।
350 लोकल ट्रेनें भी रद्द
इस मेगाब्लॉक के दौरान सौ से अधिक लंबी दूरी की एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस दौरान 350 लोकल ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। यह मेगा ब्लॉक ठाणे से दिवा स्टेशन और अप फास्ट लाइन के बीच 5वीं लाइन पर और दिवा से ठाणे स्टेशन के बीच 6वीं लाइन पर होगा। इसलिए कोंकण जाने वाली सभी ट्रेनें 3 दिन के लिए बंद रहेंगी। रेल विभाग ने इस दौरान यात्रियों से सहयोग करने की अपील की है।
ये एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
-तेजस, जनशताब्दी, एसी डबल डेकर और कोच्चुवेली, मैंगलोर, हुबली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें 5, 6 और 7 फरवरी को बंद रहेंगी।
-डेक्कन एक्सप्रेस, डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस, जालना जन शताब्दी, कोयना एक्सप्रेस, पंचवटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें तीन दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं।
-इसके अलावा दिवा और वसई के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनें भी इस दौरान बंद रहेंगी। इसलिए सभी फास्ट ट्रेनों को स्लो ट्रैक में डायवर्ट किया जाएगा।