पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए गए बयान में कहा है कि पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के इशारे पर मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटिलिया बंगले के पास विस्फोटकों से भरी कार खड़ी की गई थी। ईडी की ओर से विशेष न्यायालय में पेश किए गए आरोप पत्र में यह जानकारी दी गई है।
विशेष न्यायालय 4 फरवरी को अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर निर्णय देने वाली है। इसी परिप्रेक्ष्य में ईडी ने न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया है।
परमबीर सिंह कर रहे थे गुमराह
अनिल देशमुख ने ईडी को दिए गए बयान में कहा है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले के पास विस्फोटक से भरी कार खड़ी करने के बाद परमबीर सिंह राज्य सरकार को गुमराह कर रहे थे। इस मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद भी परमबीर सिंह सरकार को गलत व गुमराह कर रहे थे।
नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का किया दावा
देशमुख ने ईडी को दिए बयान में कहा है कि इसी आरोप की वजह से उन्होंने नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और मामले की गहन छानबीन की मांग की थी। इसी वजह से राज्य सरकार ने परमबीर सिंह का मुंबई पुलिस आयुक्त पद से अन्य जगह तबादला कर दिया गया था। इससे नाराज होकर परमबीर सिंह ने उन पर वसूली का टारगेट देने का झूठा आरोप लगाया था।