असम राज्य के नवगठित तामुलपुर जिले में भारत-भूटान सीमा पर पहाड़पुर एक नंबर इलाके में सेना के फायरिंग रेंज से एक गोला चूक जाने से एक व्यक्ति के घर पर जा गिरा। बम गिरने से घर पूरी तरह से नष्ट हो गया।
विस्फोट के दौरान एक अन्य कच्चे घर को भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। उस समय घर के सभी सात सदस्य कहीं बाहर थे।
ऐसे घटी घटना
मिली जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को तामुलपुर जिला के शुकानजुली स्थित सेना के फायरिंग रेंज में प्रशिक्षण के दौरान यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना उस समय हुई, जब भारतीय सेना की 31वीं फील्ड रेजिमेंट प्रशिक्षण ले रही थी। इसी दौरान चूक से एक गोला पहाड़पुर निवासी परमेश्वर हाजदा के घर पर जा गिरा। उसका घर पूरी तरह से नष्ट हो गया। बम के स्प्रीलिंटर अन्य एक व्यक्ति लुथरू हाजरा के मिट्टी के घर पर भी पड़े, जिसके चलते वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।
सेना ने मांगी माफी,दिया यह आश्वासन
विस्फोट के बाद पहाड़पुर एक नंबर गांव के लोगों में दहशत फैल गयी। घटना के बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे और घटना के संबंध में ग्रामीणों से माफी मांगी। सेना के अधिकारियों ने प्रभावित परिवार को आश्वासन दिया कि उनके आवास का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। वहीं मौके पर तामुलपुर थाना के दारंगामेला की पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर स्थिति को नियंत्रित किया।