“नाच मेरी बुलबुल पैसा मिलेगा, जैसा डमी नहीं हूं, ऊपर वाले कमजोर सीएम चाहते हैं ..!” फिर सिद्धू के निशाने पर पार्टी हाईकमान

पंजाब में चुनाव नजदीक है और कांग्रेस में कलह है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। अब एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने सीएम फेस से पत्ता कटने की संभावना को देखते हुए पार्टी हाईकमान को घेरा है।

140

पंजाब में कांग्रेस पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने की प्रक्रिया के चलते कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने फिर से विवादित बयान दिया है।

ऊपरवाले कमजोर सीएम चाहते हैं..
अमृतसर में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि जैसा सीएम होगा, वैसा राज्य होगा। सिद्धू ने कहा कि दो मुख्यमंत्रियों ने पिछले 25 से 30 वर्षों के बीच पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया है। उन्होंने पार्टी हाईकमान का नाम लिए बगैर कहा कि ऊपर वाले चाहते हैं कि कमजोर मुख्यमंत्री बने। वे ऐसा सीएम चाहते हैं, जो उनके इशारों पर काम करे।

ये भी पढ़ेंः पंजाबः मुख्यमंत्री चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, भांजा भूपिंदर सिंह हनी गिरफ्तार! जानिये, क्या है मामला

मैं अपने एजेंडे पर काम कर रहा हूं..
सिद्धू ने अपने अंदाज में कहा कि मैं एजेंडे की लड़ाई लड़ रहा हूं। नाच मेरी बुलबुल पैसा मिलेगा- जैसा डमी नहीं हूं। पंजाब में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री का चेहरा चुना जा रहा है। छह फरवरी को राहुल गांधी पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम की दौड़ में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पलड़ा भारी है और छह फरवरी को उनके नाम की घोषणा हो सकती है। ऐसे में सिद्धू ने बयान देकर अपनी ही पार्टी तथा हाईकमान को घेरने का काम किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.