उत्तर प्रदेश चुनावः स्वामी असहज, राजभर के ढीले पड़े तेवर? जानिये, सपा के साथ गए इन नेताओं का क्या है हाल

भाजपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य सहज नहीं हैं। इसका कारण है कि लड़के को टिकट को लेकर ही वे समाजवादी पार्टी में गये थे, लेकिन उनकी यह इच्छा पार्टी ने भी नहीं पूरी की।

139

 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और अपना दल (कमेरावादी) के साथ इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी से खींचतान चल रही है। यही कारण है कि शुरू में हर मुद्दे पर बयान में अग्रणी रहने वाले सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की आवाज धीमी पड़ गयी है। इसका कारण है कि दोनों दल अपनी कुछ चुनिंदा सीटों को ही चाहते हैं, लेकिन सपा उन्हें नहीं दे रही है। अभी भी दोनों दल अखिलेश यादव पर सीटों को लेकर दबाव बनाये हुए हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य की मांग नहीं हुई पूरी
उधर भाजपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य भी सहज नहीं हैं। इसका कारण है कि लड़के को टिकट को लेकर ही वे समाजवादी पार्टी में गये थे, लेकिन उनकी यह इच्छा समाजवादी पार्टी ने भी नहीं पूरी की। इससे वे असहज हो गये हैं। सूत्रों की मानें तो स्वामी प्रसाद मौर्य की समाजवादी पार्टी में कोई बात सुनी नहीं जा रही है।

सीटों की सूची पहले ही सौंप दी है
समाजवादी पार्टी के दोनों सहयोगी दल अपनी-अपनी बिरादरी की बहुलता वाले विधानसभा सीटों से ही अपने प्रत्याशी उतारना चाहते हैं। इन्होंने जातिगत समीकरण वाले सीटों की सूची भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बहुत पहले ही सौंप दी थी, लेकिन समाजवादी पार्टी ने कई सीटें ऐसी दी हैं, जिन पर न तो इनके जातिगत समीकरण ठीक बैठते हैं और न ही इनके किसी नेता का वहां वर्चस्व है।

सुभासपा की मांग का ऐसा हाल
सूत्रों की मानें तो सुभासपा की मांग है कि उसे अवध की लखीमपुर, सीतापुर के अलावा अधिक से अधिक सीट पूर्वांचल में दी जाएं। खासतौर पर वाराणसी, बलिया, गाजीपुर, मऊ और देवरिया की सीटों पर उन्हें लड़ाया जाए। इसी प्रकार अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने भी वाराणसी, प्रयागराज और प्रतापगढ़ की उन सीटों पर ही दावेदारी कर रखी थी, जिन पर कुर्मी मतदाताओं की संख्या अधिक है, लेकिन सपा ने पल्लवी पटेल को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ कौशांबी की सिराथू सीट पर उतार दिया। इसे लेकर अपना दल के नेता असहज महसूस कर रहे हैं। इस सीट की घोषणा के तत्काल बाद ही पार्टी महासचिव पंकज पटेल निरंजन ने अपनी मंशा से अवगत करा दिया था।

ये भी पढ़ेंः पंजाबः मुख्यमंत्री चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, भांजा भूपिंदर सिंह हनी गिरफ्तार! जानिये, क्या है मामला

अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की उम्मीदों पर फिर रहा है पानी
पार्टी सूत्रों के अनुसार कृष्णा पटेल का सबसे अधिक जोर वाराणसी की रोहनिया या पिंडरा सीट को लेकर है, लेकिन समाजवादी पार्टी इन सीटों को अपने लिए सबसे अधिक उपयुक्त मान रही है। इसलिए सपा उन्हें किसी और जिले में सीटें देने की बात पर अड़ी है। ऐसे में दोनों दलों के बीच वाराणसी की किसी एक सीट को लेकर रस्साकसी चल रही है। उधर, अखिलेश यादव सुभासपा को 16 सीटें दिए जाने के पक्ष में हैं। सुभासपा अभी तक पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। सपा और सुभासपा के बीच अब भी कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.