उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न को लेकर चीन वर्षों से बदनाम, क्या निपटने मे मदद करेगा मजबूर पाकिस्तान?

शिनजियांग प्रांत की बहुसंख्यक उइगर आबादी के उत्पीड़न का मसला वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है।

114

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन के अवसर पर चीन ने उइगर मुसलमानों को लेकर हो रही अंतरराष्ट्रीय चर्चाओं से निपटने के लिए पाकिस्तान से मदद मांगी है। इस बीच बीजिंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग देखे गए। इस दौरान चीन और रूस ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) को मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया। इस संगठन में भारत और पाकिस्तान भी हैं।

शिनजियांग प्रांत की बहुसंख्यक उइगर आबादी के उत्पीड़न का मसला वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है। विदित हो कि इमरान के बीजिंग जाने का बड़ा मकसद चीन से तीन अरब डॉलर (करीब 22 हजार करोड़ भारतीय रुपये) की वित्तीय मदद लेना है। पाकिस्तान पहले से ही चीन के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है।

जापान में चीन के खिलाफ प्रदर्शन
जापान की राजधानी टोक्यो स्थित चीन के दूतावास के समक्ष शुक्रवार, 5 फरवरी को तिब्बत, उइगर, दक्षिण मंगोलियाई और हांगकांग के लोगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। सौ से ज्यादा लोगों ने चीन विरोधी नारेबाजी करते हुए वहां मानवाधिकारों के उल्लंघन के प्रति नाराजगी जाहिर की। यह प्रदर्शन विंटर ओलिंपिक के उद्घाटन वाले दिन किया गया।

कई देश चीन के साथ
अमेरिका और चीन के बीच कटुता चरम पर है। तब भी कई देशों ने चीन के साथ खड़े होने में हिचक नहीं दिखाई। विंटर ओलिंपिक आयोजन में मिश्र के राष्ट्रपति आब्देल फतह अल-सीसी, सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वूसिस, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर झापरोव के अतिरिक्त उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के नेताओं ने भी शिरकत की।

डब्लयूएचओ महानिदेशक भी हुए कार्यक्रम में शामिल
अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नाडीज और इक्वेडोर के राष्ट्रपति गुलेरमो लासो भी बीजिंग आए हुए हैं। इनके अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानम ग्रेब्रेसियस ने भी उद्घाटन समारोह में शिरकत की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.